Sampoorna Anishta Nivaran Yantra Gold Plated

Sampoorna Anishta Nivaran Yantra Gold Plated

Out of Stock

यंत्र नाम– Sampoorna Anishta Nivaran Yantra

एस्ट्रोसिद्धि गारंटी: 100 प्रतिशत शुद्ध, और प्रमाणित यंत्र
अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न:- (Sampoorna Anishta Nivaran Yantra )

प्रश्न 1- अच्छी/उच्च गुणवत्ता के नव ग्रह यंत्र ख़ोज करते हुये आपको हमें ही क्यों चुनना चाहिए?
किसी भी यंत्र को स्थापित करने के पहले आपको किसी अनुभवी ज्योतिषी से अपनी जन्म कुंडली दिखाकर पूछ लेना चाहिए कि आपको कौन सा यंत्र स्थापित करना चाहिए, आप हमारे ऑफिस मे भी गुरु वीरेंद्र शुक्ला जी से इस बारे मे मदद ले सकते हैं, और यह बात पूर्व सत्य है कि हम आपको ज्योतिष, वास्तु, यंत्र के विषय मे जो सलाह देंगे वो आपके जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन लाने मे मदद करेगी, यंत्र की शुद्धता, उच्च गुणवत्ता, मंत्र उच्च स्तर हैं, हम आपको यंत्र किस तरह इन्स्टाल अर्थात स्थापित करना है यह भी बताते हैं, जो कि स्टेप के अनुसार होता है, इससे आपको यंत्र का और भी अच्छा और जल्दी रिज़ल्ट मिलता है, अधिक जानकारी के लिए आप हमारे ऑफिस मे संपर्क कर सकते हैं।

प्रश्न 2- क्या आप मुझे यह बता सकते हैं कि यंत्र हमारे जीवन मे किस प्रकार मदद करते हैं ?
इस जगत मे हर प्रकार की ऊर्जा फैली है, और यंत्र प्रयावरण मे उपलब्ध ऊर्जा को अपनी और आकर्षित करके आपकी सुरक्षा/ वृद्धि/ उन्नति, को आगे बढ़ाने मे आपके दिमागी स्तर को प्रभावित करके अपनी स्थिति का एहसास दिलवाता है, नियमित रूप से यंत्र की पूजा, स्वच्छता का ध्यान रखने से आपको इसका प्रभाव हमेशा अच्छा मिलता है, और आपको जीवन मे तकलीफ़ों, परेशानियों, चुनौती से लड़ने का साहस देता है, इसकी जितनी भी सीमा होती है, उसी के अनुसार यह आपके जीवन मे एक सुरक्षा कवच बनाता है। कोई भी यंत्र / नवग्रह यंत्र हमें दिव्य प्रतीक स्वरूप मे सकारत्मक ऊर्जा देता है, और हमारे जीवन के निर्णय क्षमता को सकारतमक रूप से प्रभावित करता है।

प्रश्न 3- यदि मैं रोजाना यंत्र की पूजा, साफ-सफाई, स्वच्छता को मैंटेन (सही देख रेख)नहीं करता तो क्या इसका प्रभाव खत्म हो जाएगा ?हमारी तरफ से आपको यही सलाह है कि आप नियमित रूप से यंत्र की साफ-सफाई, पूजा, मंत्र और स्वच्छता रखें, यह आपको बहुत अच्छे तरह से ध्यान रखना चाहिए, इससे आपका यंत्र हमेशा ऊर्जावान रहेगा, हमेशा आपको इसका प्रभाव अपने जीवन मे महसूस होता रहेगा, परंतु जब आप अथवा जिस दिन आप ऐसा करने मे सक्षम न हो तो भी आपको इसका प्रभाव जरूर मिलता है, परंतु पहले से कम मिलता है, बिलकुल खत्म नहीं होता है, फिर भी समय-समय पर ध्यान रखना, एक तरह से यंत्र को चार्ज करने जैसा होता है, जैसे भाव से आप इसके संपर्क मे रहते हैं उसी प्रकार से इसका प्रभाव आपके जीवन मे बदलाव लाता है।

प्रश्न 4- मुझे नव ग्रह यंत्र लेना चाहिए जिसमे सभी यंत्र हों, या फिर अलग-अलग ग्रह का यंत्र लेना चाहिए?
हर एक यंत्र अपने आप मे विशेष है, इसीलिए आपको हमेशा अपनी जन्म कुंडली के ग्रहों के आधार पर ही अपने लिए विशेष यंत्र का चयन करना चाहिए, यंत्र को जितना व्यवस्थित ढंग से स्थापित करेंगे, रोजाना इसका पूजन करेंगे, और सही मंत्र उच्चारण करना चाहिए, और आपके सवाल का जवाब है कि हाँ नव ग्रह यंत्र भी आप ले सकते हैं, परंतु विशेष परेशानी, स्थिति मे बदलाव के लिए विशेष यंत्र लेना चाहिए।

प्रश्न 5- मुझे कौन सा यंत्र लेना चाहिए, जिससे मुझे ज्यादा से ज्यादा फ़ायदा हो सके? Sampoorna Anishta Nivaran Yantra
हर के यंत्र मे एक विशेष ऊर्जा, शक्ति, प्रतिष्ठा, होती है, जो अपने आप बहुत ज्यादा ऊर्जा विशेष को धारण किए हुये होता है, और प्रत्यके यंत्र अपने किसी विशेष क्षेत्र मे अपनी विशेष ताकत रखता है, और आपकी समस्या से जुड़कर आपकी समस्या दूर कर सकता है, और यदि आप अपनी जन्म कुंडली मे ग्रहों के हिसाब से अपना यंत्र चुनते हैं तो आपके लिए यह और ज्यादा लाभकारी हो सकता है, इसके लिए आप हमारे ऑफिस मे संपर्क कर सकते हैं, गुरु वीरेंद्र शुक्ला जी इसके लिए आपकी जन्म कुंडली को अध्ययन करके आपको बताते हैं कि आपको कौन सा यंत्र लेना ज्यादा लाभदायक हो सकता है।

प्रश्न-6 यदि घर मे सूतक-पातक लग जाये तो यंत्र का क्या करें ?
जब भी घर मे ऐसा कुछ हो जाता है तो आपको जब तक घर मे शुद्धि न हो जाये तब तक यंत्र की पूजा प्रतिष्ठा नहीं करनी चाहिए और न ही यंत्र को छूना चाहिए, न ही साफ-सफाई करनी चाहिए, लेकिन जैसे ही घर मे शुद्धि हो जाये उसके तुरंत बाद नहा-धोकर यंत्र साफ करके, गंगाजल का छीटा लगाकर मंत्र जाप करते हुये आप पूजा करें, और अन्य दिनों की तरह आप दिनचर्या के हिसाब से पूजा कर सकते हैं।

यंत्र विवरण– यह यंत्र किस तकलीफ को दूर करने के लिए (Sampoorna Anishta Nivaran Yantra)

 

नोट:- यदि इस यंत्र को सही दिशा स्थिति, और नियम पूर्वक प्राण-प्रतिष्ठा करवाकर लगाया जाये तो जातक के जीवन मे सुख-समृद्धि, और अच्छी सेहत दे सकता है, शादी-शुदा जीवन मे सुख देना, मन को गुस्से से हटाकर वास्तविकता दिखाना, दुखो कठिनायियों से लड़ने की ताकत देना, आदि जैसी अच्छी शक्ति देता है, रिश्तेदारों से बार बार संबंध खराब होते हों तो भी आप इसको प्रयोग कर सकते हैं।